बच्चें परीक्षा में कैसे अच्छे अंक प्राप्त करे।

बच्चें परीक्षा में कैसे अच्छे अंक प्राप्त करे।

1)आत्म विश्वास के साथ रहे।

2) अपनी क्षमता पर विश्वास करे।

3) कठिन परिश्रम करे।

4)पहले से याद किया गया उसको दुहरा ले।

5)परीक्षा के समय छात्र Active रहे।

6)सुबह प्रतिदिन योगा एवं meditation करे।

7)परीक्षा के एक दिन पहले किताब नहीं पढे़।Notes, सुत्र
आदि, हल्का फूल्का देख ले।

8)छात्रो को जहां शोरगुल या हल्ला हो वहां न जाय ।

9)अधिक बोल - बोल कर बातचीत न करे,कम बोले।

10)परीक्षा के समय से 30 मीनट पहले परीक्षाकेन्द्र पर पहुचें।

11)Answer sheet पर साफ सुथरा क्रमांक कोड़, क्रमांक, पंजीयन संख्या लिखे।

12)Question को ध्यानपूर्वक पढ़े और तब Answer दे।

                  सफलता आपके कदम चूमेगी 

A man prefect A more then practice.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

माता-पिता अपने बच्चे को कैसे क्रिएटिव बनाएं

प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कैसे करे।

विकसित देश के लिए शिक्षा का महत्व