प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कैसे करे।


आप किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कैसे करते हैं, तो कुछ बातें ध्यान देने होंगे। ये बातें आपकी तैयारी में चार चांद लगा देगा।"जिस प्रकार एक शिशु को अपनी मां का दूध सर्वोत्तम होते हैं, उसी प्रकार प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वालो के लिए यह बातें उतनी ही महत्वपूर्ण है जो छात्र पहले प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते हैं, उनको तोमालूम होगा। लेकिन जो छात्र नये हैं, उनके लिए मिल का पत्थर  साबित होगा।सबसे पहले एक बड़ा लक्ष्य बनायें।अपने जीवन में लक्ष्य प्राप्त करना बहुत आसान है, अब उस पर उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातें निम्न हैैं।
1) निरंतर अभ्यास के लिए आप  दो से तीन वर्ष तक गहन अध्ययन करें।
2) नित्य दिन योगाभ्यास एवं ध्यान केंद्रित करना बहुत जरूरी है।
3) प्रत्येक दिन साधारण नौकरी की तैयारी करने वाले 6 से 7 घंटे पढ़ें । सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले 12 से 14 घंटे पढ़ाई नियमित करें।
4) लगातार 30 से 40 मिनट पढ़ने के बाद 5 से 7 मिनट का ब्रेक लें।
5) जो भी पढ़ें आत्मविश्वास के साथ पढ़ें ।
6) कठिन परिश्रम, धैर्य ,संकल्प ,सकरात्मक सोच, आत्म मंथन और पुनरावृति सफलता का मूलमंत्र है।
7) सही वक्त पर सही काम करें सफलता अवश्य मिलेगा।
8) कम से कम 10 साल का question बैंक लेकर प्रतिदिन अभ्यास करें।
       " करत करत अभ्यास के , जड़मति होत सुजान रसरी आवत- जात के, सिल पर परत निशान।।"
               

Comments

Popular posts from this blog

माता-पिता अपने बच्चे को कैसे क्रिएटिव बनाएं

विकसित देश के लिए शिक्षा का महत्व